home page

वीडियो कॉल पर प्रेमी को देख टूटी सोनम, राजा की हत्या कबूली

 | 
वीडियो कॉल पर प्रेमी को देख टूटी सोनम, राजा की हत्या कबूली


वीडियो कॉल पर प्रेमी को देख टूटी सोनम, राजा की हत्या कबूली


वीडियो कॉल पर प्रेमी को देख टूटी सोनम, राजा की हत्या कबूली


इंदौर, 9 जून (हि.स.)। दो राज्यों को हैरान करने वाली घटना से रहस्यमय ढंग से पर्दा हट गया है। शिलांग पुलिस आरोपितों के घरों तक पहुंच गई और किसी को भनक तक नहीं लगने दी। आरोपितों से थाने और कार्यालय में नहीं बल्कि डीसीपी के बंगले में पूछताछ हुई। इसी बीच सोनम गाजीपुर के ढाबे पर पहुंच गई। जैसे ही उसके प्रेमी राज से वीडियो कॉल पर उसका सामना करवाया गया, उसने राजा की हत्या करना कबूल कर ली। राजा की हत्या के आरोप में सोनम को यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे रिमांड पर सौंपा जाएगा।

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। इसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून के लिए गुवाहाटी पहुंचे और मां कामाख्या के दर्शन किए। इसके बाद दोनों 23 मई को मेघालय के शिलांग के लिए रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े। इसी बीच लापता दंपति में से पति राजा रघुवंशी का शव दो जून को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।

राजा की हत्या की सुईं सोनम की ओर घूमने के बाद ईस्ट खासी हिल्स(शिलांग) पुलिस रविवार रात इंदौर पहुंच चुकी थी। हाईप्रोफाइल केस पर खुद मेघालय की डीजीपी आई नोंग्रांग नजर रखें थी। वह मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाणा को जानकारी दे चुकी थी। रविवार रात करीब डेढ़ बजे राज कुशवाह को लक्ष्मणपुरा (नंदबाग) और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर(नंदबाग) को हिरासत में लेते ही पुलिस आयुक्त संतोष कुमारसिंह को जानकारी दी और दोनों को अपराध शाखा के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी के बंगले में रखा गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(कानून)अमितसिंह देर रात बाइक से डीसीपी के बंगले पहुंचे और आरोपितों से पूछताछ की।

राज ने सोनम से प्रेम प्रसंग की बात तो स्वीकारी मगर राजा की हत्या में हाथ होने से साफ इनकार कर दिया। अफसरों ने सख्ती की और दोनों के अलग अलग कथन लिए गए। इसी बीच नंदगंज (गाजीपुर) पुलिस ने कॉल कर बताया कि सोनम काशी ढाबा पर मिल गई है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। राज से पूछताछ कर रहे अफसरों ने कहा कि वीडियो कॉल कर सोनम से बात करवाएंगे। सोनम शुरुआत में सवालों को टालती रही। वह खुद को पीड़ित और असहाय बताने की कोशिश कर रही थी। लेकिन जैसे ही कैमरा राज की तरफ घुमाया सोनम देखती रह गई। उसे बताया कि राज और विशाल ने सब बता दिया है। सोनम फोन पर ही टूट गई और उसने राजा की हत्या में शामिल होना स्वीकार लिया। इसके बाद शिलांग पुलिस का एक दल गाजीपुर रवाना किया गया। गाजीपुर पुलिस से कहा कि सोनम पीड़ित नहीं बल्कि आरोपित है। उसको तत्काल हिरासत में ले लें।

राजा हत्याकांड से पर्दा उठने से दिनभर गहमागहमी बनी रही। एडिशनल पुलिस आयुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि शिलांग पुलिस ने आरोपितों को कस्टडी में ले लिया है। अपराध शाखा की टीम सर्चिंग,जब्ती में मदद कर रही है। दोपहर को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में आरोपितों का मेडिकल करवाया गया। शाम को सीजेएम के बंगले में पेशी करवाई और सात दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लिया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से पकड़ाया गया आरोपित आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसे बाद चारों आरोपितों को सुबह फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा। वहीं, सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस को सौंपा जाएगा, जिसके बाद उसे शिलॉन्ग ले जाया जाएगा।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर