सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी ने की डोनेट

 | 
पूर्व रेल मंत्री बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. गौरतलब है कि उनका ऑपरेशन करीब 1 घंटे तक चला जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो चुका है. उन्होंने आगे लिखा है कि पापा अभी आईसीयू में भर्ती हैं, वह होश में है और बातें भी कर रहे हैं. आप सबकी शुभकामनाओं के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर सफल ऑपरेशन की जानकारी साझा की है. सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद के समर्थकों ने ढेर सारी बधाइयां दी है. इधर पटना में राजद कार्यालय समेत कई प्रमुख नेताओं ने लालू और रोहणी के सफल ऑपरेशन के साथ दोनों की जल्दी रिकवरी के लिए दुआएं भी मांगे. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि जागने के बाद सभी नेताओं समेत राजद के तमाम समर्थकों और लालू प्रसाद के चाहने वालों का ध्यान सिंगापुर पर टिका हुआ था. सिंगापुर का समय भारत के समय से ढाई घंटे आगे रहता है. जहां के समय के मुताबिक शाम होने तक ट्रांसप्लांट नियंत्रण में है.