शराबी को घर के सामने से हटने के लिए बोला तो दो सगे भाइयों को घोंप दिया चाकू
| Sep 27, 2022, 16:09 IST
हरियाणा के रेवाड़ी के गांव रामपुरा में एक घर के बाहर शराबी को पड़ा देख परिवार का मुखिया और उसका एक पड़ोसी शराबी के घर इस घटना की जानकारी देने पहुंच गए. शराबी के परिवार के लोगों ने उस शराबी को खूब धमकाया. जिसके बाद उसने शिकायत करने वाले परिवार में 2 सगे भाइयों को चाकू घोंप दिया. गौरतलब है कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पीड़ितों को छुट्टी दे दी गई है. रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर से सटे गांव रामपुरा निवासी सुरेंद्र के घर के बाहर बीते रविवार की रात करीब 10 बजे एक शराबी बाइक सहित पड़ा हुआ था. सुरेंद्र ने अपने पड़ोसी विनय कुमार को बुलाया तो उसने उस शराबी को पहचान लिया और बताया कि यह गांव का ही रहने वाला मिट्ठू है. सुरेंद्र और विनय दोनों मिट्ठू के घर पहुंचे और बताया कि मिट्ठू उनके घर के बाहर शराब पीकर पड़ा हुआ है. इस बीच मिट्ठू के पिता और पत्नी दोनों आए और उसे खूब धमकाया. जिसके बाद मिट्ठू भागकर सीधे अपने घर गया. इसी बीच सुरेंद्र के दोनों बेटे दीपक व लवभूषण भी घर के बाहर निकल आए. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आरोपी मिट्ठू चाकू लेकर पहुंचा और पहले दीपक को और फिर लवभूषण को ताबड़तोड़ चाकू मार दिया. चाकू मारने के तुरंत बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गया. दीपक व लवभूषण को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस भी दर्ज कर लिया है. उसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.

