home page

शराब सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर 7000 रुपये नकदी की लूट

 | 
शराब सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर 7000 रुपये नकदी की लूट
हरियाणा के नारनौल के गांव चिंडालिया में बीते मंगलवार की रात बाइक पर सवार होकर पहुंचे 3 नकाबपोशों ने शराब के सेल्समैन से पिस्तौल के बल पर 7000 रुपये लूटकर ले गए. गौरतलब है कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव चिंडालिया में गांव अमरपुर जोरासी निवासी सुरेश कुमार शराब का ठेका चलाता है. इस ठेके पर मोहनपुर निवासी अमर सिंह बतौर सेल्समैन काम करता है. मंगलवार की रात 3 नकाबपोश बाइक पर सवार होकर आए और अमर सिंह पर पिस्तौल तान कर 7000 की नकदी लूटकर राजस्थान की तरफ फरार हो गए. पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी है. विदित है कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.