स्कूल में गंदा टॉयलेट देख, हाथों से ही सफाई करने लगे बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा
Sep 23, 2022, 11:49 IST
|
अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रीवा से बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर से अपने स्वच्छता अभियान को लेकर सुर्खियों में है. रीवा सांसद का एक Video सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि इस Video में मिश्रा एक स्कूल के गंदे टॉयलेट को हाथों से साफ करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तरह से सफाई करने का Video अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पोस्ट किया है, जो काफी सुर्खियों में है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह Video रीवा जिले के खटखरी का है. मिली जानकारी के अनुसार रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जब उन्हें इस बात का पता चला कि विद्यालय का टॉयलेट बहुत गंदा है, जिसके चलते इसका उपयोग करने में काफी दिक्क्त होती है, तो MP जनार्दन मिश्रा बिना ब्रश का इंतजार किए ही बाल्टी में पानी लेकर हाथों से ही टॉयलेट को रगड़-रगड़ कर साफ करने लग गए. इस काम में उन्होंने किसी की मदद नहीं ली और पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम को अंजाम दिया. यह देख वहां मौजूद सभी लोग चौक गए. सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगों को सफाई रखने की अपील की है. उनके इस तरह से सफाई करने का Video अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. https://twitter.com/Janardan_BJP/status/1572955219750699011