बजट 2023 में केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. बजट 2023 के लागू होने के बाद देश में अब मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं. केंद्र सरकार ने मोबाइल फोंस में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाने का बड़ा फैसला लिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने फोन को पावर देने वाली लिथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी को कम किया है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन्स और टीवी के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाया है. जिससे देश के भीतर इन डिवाइसेस की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ सकती है. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि कैमरे के लेंस को लेकर जो कस्टम ड्यूटी होती है उसको अब घटाकर 2.5% कर दिया गया है. क्या सस्ते होंगे, मोबाइल फोन्स
लिथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी को सरकार की तरफ से कम कर दिया गया है. इसके अलावा ओपन सेल एलइडी टीवी पैनल पर कस्टम ड्यूटी को भी घटाकर 2.5% कर दिया गया है. अब इसका मतलब यह है कि स्मार्टफोंस और टीवी सस्ते होंगे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते मंगलवार को इकोनामिक सर्वे 2023- 23 पेश किया था. इस सर्वे के मुताबिक देश की मैन्युफैक्चरिंग में काफी ज्यादा इजाफा होना है. जहां साल 2014-15 में देश में स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग 6 करोड़ यूनिट्स की थी वहीं अब यह संख्या 2021-22 में बढ़कर 31 करोड़ हो गई है. एप्पल और सिओमी जैसे ब्रांच भारत में बड़ी तेजी के साथ अपने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर कर रहे हैं. कुछ साल पहले तक लोगों का पसंदीदा स्मार्टफोन आईफोन चीन में बनते थे और फिर इसको भारत के बाजार में बेचे जाते थे. लेकिन अभी स्थिति बदल चुकी है. कंपनी आईफोन 13 और आईफोन 14 का निर्माण भारत में शुरू कर दिया है. एक अन्य रिपोर्ट की बात माने तो साल 2027 तक दुनिया के आधे आईफोंस का निर्माण भारत में होना है. कंपनी आई फ़ोन 15 सीरीज का निर्माण भारत और चीन में एक साथ शुरू कर सकती है.