सारण के बाद अब सिवान में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत
बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने की वजह से मौतों का जो सिलसिला है, वो थमने को तैयार नहीं. अब ऐसी ही खबरें निकटवर्ती जिले सिवान से सामने आई है. जहां पर भगवानपुर थाना क्षेत्र में मौतों का जो सिलसिला है वह आज सुबह शुरू हुआ तो थाने के चौकीदार समेत पांच की एक-एक कर मौत हो गई.
मिली प्राथमिक सूचना के मुताबिक यह सभी ब्रह्मस्थान के आसपास रहते हैं और एक ही समय एक जगह पर इन लोगों ने शराब पी थी और फिर बहुत कम अंतराल के दरमियानी एक-एक करके मौत हो गई.
इन मौतों से अचानक से इलाके में कोहराम मच गया है. सिवान सदर अस्पताल में शंभू यादव की मौके पर मौत के बाद उनके साथ आए ग्रामीणों ने कहा कि खुलेआम शराब मिल रही है. सारण में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी लोगों को जहरीली शराब क्यों मिल रही है. पहले आंखों की रोशनी गई फिर पेट दर्द के बाद अचानक से मौत हो गई जिसका कोई इलाज भी नहीं.