संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति मुर्मू ने पहली बार दिया सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण

 | 
संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई है. देश की राष्ट्रपति मुर्मू आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दे रही हैं. विदित है कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और 2 चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दरमियान 27 बैठकें होंगी.

मेरी सरकार ने अपने लक्ष्य में देशहित को सर्वोपरि रखा: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा मेरी सरकार ने देशहित को सर्वोपरि रखा है. मोदी सरकार ने नीति और फैसलों में इच्छाशक्ति दिखाई है. सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर दुश्मन देशो के प्रति जवाबी कार्रवाई तक. LOC से लेकर LAC तक केंद्र सरकार ने हर तरफ काम किया है. राष्ट्रपति ने आगे कहा मेरी सरकार ने धारा 370 से लेकर 3 तलाक तक हर तरफ काम किया है. वर्तमान समय में दुनिया के कई देश बेहद ही संकट से घिरे हैं, लेकिन मेरी सरकार ने जो भी निर्णय लिए, जो भी देश की जनता के लिए कदम उठाए उनकी वजह से भारत की स्थिति उन देशों से बिलकुल अलग है. उन्होंने आगे कहा मेरी सरकार का मानना है कि भ्रष्टाचार सामाजिक न्याय का दुश्मन है. इसलिए सरकार ने भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ाई जारी है.

यह जनता के सपनों को पूरा करने वाली सरकार है: राष्ट्रपति

देश की राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मेरी सत्ता राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य को पूरा करने में दृणता के साथ लगी हुई है. उन्होंने आगे कहा यह सपनों को पूरा करने वाली केंद्र सरकार है. आज के समय में भारत में ईमानदारी का पालन करने वाली सरकार है. आज भारत में गरीबी के स्थायी समाधान और उनके स्थायी सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली प्रगतिशील केंद्र सरकार है. आज भारत के लिए बड़े और उत्कृष्ट स्केल पर काम करने वाली केंद्र सरकार है. आज भारत में जनकल्याण को सर्वोपरि रखने वाली केंद्र सरकार है. आज भारत में प्रगति के साथ ही प्रकृति को संभालने वाली केंद्र सरकार है. आज भारत में विरासत के संरक्षण के साथ आधुनिकता को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार है.