home page

हरियाणा में पतंजलि की भावी योजनाओं के लिए स्वामी रामदेव का आभार : नायब सिंह सैनी

 | 
हरियाणा में पतंजलि की भावी योजनाओं के लिए स्वामी रामदेव का आभार : नायब सिंह सैनी


हरियाणा में पतंजलि की भावी योजनाओं के लिए स्वामी रामदेव का आभार : नायब सिंह सैनी


हरिद्वार में पतंजलि के आचार्यकुलम पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री

हरिद्वार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पतंजलि स्थित आचार्यकुलम के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वामी रामदेव का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी जी महाराज अपनी जन्मभूमि हरियाणा में मौजूदा से सौ गुना अधिक क्षमता के ग्लोबल आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय तथा वेलनेस सेंटर निर्माण की योजना पर कार्य कर रहे हैं। हरियाणा सरकार इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की पूर्ति में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी तथा जल्दी ही यह योजनाएं धरातल पर दिखाई देंगी।

स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम का 12वाँ वार्षिकोत्सव आज ‘नेतृत्वके लिए शिक्षा’ ध्येय मंत्र के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, आचार्य चाणक्य, सम्राट चन्द्रगुप्त, गुरुवर विरजानंद, महर्षि दयानंद के चरित्रों व नेतृत्व से समाहित प्रेरक झांकी का मंचन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी, विशिष्ट अतिथि स्वामी अवधेशानंद गिरि, स्वामी रवीन्द्र पुरी, योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलंकर समारोह का शुभारंभ किया तथा भव्य आयोजन के लिए विद्यार्थियों और आचार्यों सहित पतंजलि योगपीठ परिवार की भरपूर सराहना की।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नायब सिंह सैनी ने कहा मैं गदगद हूँ कि स्वामी रामदेव जी अपनी जन्मभूमि हरियाणा की धरती पर वर्तमान से सौ गुना अधिक क्षमता के ग्लोबल आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय तथा वेलनेस सेंटर के निर्माण की योजना पर कार्य कर रहे हैं। हरियाणा सरकार इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की पूर्ति में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

कार्यक्रम में स्वामीरामदेव ने सत्र 2023-24 में कक्षा 5 से 12 तक के प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को 1.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही विविध योग, क्रीड़ा व कला प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। आदर्श विद्यार्थी सम्मान अनमोल व प्रतिभा को तथा सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार आपस सदन को मिला।

आचार्यकुलम के वार्षिक समारोह के अवसर पर यूरोपियन अंतरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष प्रो. रोबोटो, भारत में अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष मोहंती, प्राचार्या स्वाति मुंशी , उप-प्राचार्य श्तापस कुमार बेराजी, स्वामी अर्जुनदेव सहित सभी संन्यासीगण, आचार्यवृंद, कर्मचारीगण विद्यार्थी व अभिभावकगण व सम्पूर्ण पतंजलि परिवार उपस्थित रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला