सहारा समूह को सर्वोच्च न्यायपालिका से झटका, 9 कंपनियों के खिलाफ जारी रहेगी SFIO की जांच
| May 26, 2022, 14:26 IST
देश की सर्वोच्च न्यायपालिका से गुरुवार को सहारा समूह को बहुत बड़ा झटका लगा है. सर्वोच्च न्यायपालिका ने समूह से जुड़ी 9 कंपनियों के खिलाफ SFIO (Serious Fraud Investigation Office) की जांच पर रोक लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को वृहस्पतिवार को रद कर दिया है. सर्वोच्च न्यायपालिका के न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ SFIO द्वारा दायर अपील को स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद अब समूह की कंपनियों के खिलाफ जांच की राह खुल गई है. सर्वोच्च न्यायपालिका ने पाया कि मामले में जांच पर रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय का फैसला उचित नहीं था.

