सफारी पर निकले लोगों की टाइगर देखने के चक्कर में जोखिम में पड़ी जान
| Nov 28, 2022, 18:52 IST
जंगल सफारी पर निकले लोग अक्सर एडवेंचर के चक्कर में कुछ न कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जिससे उनकी जान जोखिम में चली जाती है. खास तौर पर सफारी के दरमियान टाइगर को देखने का उत्साह लोगों को जोखिम में डाल देता है. हाल ही में एक ग्रुप के लिए ऐसी हरकत परेशानी का सबब बन गई. ये लोग बेहद खुशनसीब थे कि उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. आईएफएस अफसर सुरेंद्र मेहरा ने इसका एक वीडियो शेयर कर दिया है जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग खुली सफारी में जा रहे हैं. इस दौरान उनका सामने अचानक से टाइगर आ जाता है.

