home page

सफारी पर निकले लोगों की टाइगर देखने के चक्कर में जोखिम में पड़ी जान

 | 
सफारी पर निकले लोगों की टाइगर देखने के चक्कर में जोखिम में पड़ी जान
जंगल सफारी पर निकले लोग अक्सर एडवेंचर के चक्कर में कुछ न कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जिससे उनकी जान जोखिम में चली जाती है. खास तौर पर सफारी के दरमियान टाइगर को देखने का उत्साह लोगों को जोखिम में डाल देता है. हाल ही में एक ग्रुप के लिए ऐसी हरकत परेशानी का सबब बन गई. ये लोग बेहद खुशनसीब थे कि उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. आईएफएस अफसर सुरेंद्र मेहरा ने इसका एक वीडियो शेयर कर दिया है जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग खुली सफारी में जा रहे हैं. इस दौरान उनका सामने अचानक से टाइगर आ जाता है.

जीप की तरफ दौड़ पड़ा टाइगर

सुरेंद्र मेहरा ने इस video के कैप्शन में लिखा है कि कभी-कभी टाइगर देखने के लिए हम जरूरत से ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं. हमारी टाइगर को देखने की कोशिश टाइगर की जिंदगी में दखलअंदाजी बन जाती है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टूरिस्ट का एक ग्रुप जो खुली जीप में बैठकर जा रहा है तभी उनकी नजर झाड़ियों के पीछे पड़े टाइगर पर पड़ती है. ये लोग टाइगर को करीब से देखने के लिए वहीं रुक जाते हैं. टाइगर की हरकतों को वो लोग अपने कैमरे में कैद करने लगते हैं. अचानक से थोड़ी देर बाद टाइगर दहाड़ते हुए झाड़ियों से बाहर आता है और जीप की तरफ दौड़ता है. जिसको देखते ही ड्राइवर चालाकी दिखाते हुए जीप को आगे बढ़ा लेता है. जिसके बाद टाईगर भी वहां से वापस जंगल की तरफ लौट जाता है. अफसर मेहरा ने रविवार की सुबह के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया जिसके बाद इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.