home page

वोट बैंक के लिए घुसपैठ और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः एस जयशंकर

 | 
वोट बैंक के लिए घुसपैठ और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः एस जयशंकर
वोट बैंक के लिए घुसपैठ और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः एस जयशंकर


वोट बैंक के लिए घुसपैठ और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः एस जयशंकर


कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। सीमा की सुरक्षा देश की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है। वोट बैंक के लिए इसके साथ खिलवाड़ किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कहना है केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का। मंगलवार को वह कोलकाता में भारत क्यों मायने रखता है विषय पर आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे। इसी शीर्षक के साथ जयशंकर ने एक किताब भी लिखी है जिसके बांग्ला संस्करण का विमोचन किया गया। कोलकाता सिटीजंस इनीशिएटिव, राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद और कंसर्न फॉर कलकत्ता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि भारत बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए तार के बाड़ लगाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को रोकना हमारा कर्तव्य है। किसी को भी पड़ोसी देश के नागरिकों को अवैध तरीके से घुसपैठ कराने का अधिकार नहीं है।

देश में सुरक्षा और जनसांख्यिकीय बदलाव के बीच सीधे संबंध के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा, 'मोदी सरकार इस संबंध में जो भी जरूरी होगा वह करेगी।' पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की स्थिति के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, “उस क्षेत्र में रहने वाले लोग कश्मीर में हुए हाल के सकारात्मक बदलाव को देख रहे हैं। जब तक कश्मीर में संविधान की अनुच्छेद 370 लागू थी, तब तक हिंसा और अलगाववाद की विभिन्न गतिविधियां जारी थीं। उस समय 'पीओके' के बारे में ज्यादा चर्चा का समय नहीं था लेकिन अब स्थिति बदल गई है।” पीओके के भारत में विलय संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देखिए आगे आगे क्या होता है।

कार्यक्रम के सह-प्रायोजकों में से एक, कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव के अध्यक्ष नारायण जैन ने विदेश मंत्रालय में एक नौकरशाह के रूप में जयशंकर की उपलब्धियों और विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों को बेहतर बनाने में विदेश मंत्री के रूप में उनकी भूमिका की सराहना की। राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद के अध्यक्ष शिशिर बाजोरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत की मजबूती की प्रशंसा की।

जयशंकर की अंग्रेजी किताब व्हाई भारत मैटर्स का बांग्ला में अनुवाद कौशिक दास गुप्ता ने किया है जो मंच पर पुस्तक विमोचन समारोह का हिस्सा थे। कार्यक्रम के समापन पर 'कंसर्न फॉर कलकत्ता' के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/प्रभात