बीते शुक्रवार की देर रात को रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई. मिली जानकारी के अनुसार बस में मौजूद 26 यात्री घायल है, जबकि दो की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. आसपास के लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में तत्काल भर्ती कराया. बागवाला क्षेत्र के गांव कीलरमऊ के पास फर्रुखाबाद से आनंद विहार जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जिसकी वजह से रोडवेज में सवार 26 यात्री घायल हो गए. अनियंत्रित होने से बस टकराई 26 लोग हुए घायल
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात को फर्रुखाबाद एटा मार्ग पर बस और ट्रक में टक्कर होने की वजह से 26 लोग घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. रोडवेज बस बागवाला थाना क्षेत्र के गांव के पास से फर्रुखाबाद से आनंद विहार की तरफ जा रही थी तभी अचानक से अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में सीधे जा घुसी. यात्रियों ने लगाया ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप
रोडवेज बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा और सीओ सिटी कालू सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.