home page

RJD अध्यक्ष लालू यादव को आज किया जा सकता है डिस्चार्ज, बेटी मीसा बोलीं यहां रहेंगे राजद सुप्रीमो

 | 
RJD अध्यक्ष लालू यादव को आज किया जा सकता है डिस्चार्ज, बेटी मीसा बोलीं यहां रहेंगे राजद सुप्रीमो
राजनैतिक पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छी सूचना मिली है. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान (AIIMS) से उन्‍हें आज डिस्चार्ज किया जा सकता है. एम्स से डिस्चार्ज होते ही RJD सुप्रीमो वहां से सीधे बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर पहुंचेंगे. उनके डिस्चार्ज होने की संभावना बेटी मीसा भारती ने जताई है. ज्ञातव्य है कि, चारा घोटाला केस में जेल की सजा काट रहे राजद अध्यक्ष को झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद, रांची की सीबीआइ कोर्ट ने भी जमानत के आधार पर रिहा कर दिया. बीमार चल रहे लालू यादव को जेल की सजा के दौरान दिल्‍ली स्थित एम्‍स में भर्ती कराया गया था. वहां रिहा होने के बाद भी उनका उपचार चलता रहा. अब उनकी बेटी एवं राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती ने जानकारी दी है कि, आज बुधवार को शाम तक लालू यादव एम्‍स से संभवत: डिस्‍चार्ज हो जाएंगे.  मीसा के मुताबिक लालू को एम्स से सीधे उनके लाया जायेगा तथा चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उनके आगे के कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे. वहीं बिहार में लालू के डिस्‍चार्ज होने के लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. उनके डिस्चार्ज होने से परिवार एवं पार्टी के कई विवाद सुलझने की उम्‍मीद लगायी जा रही है. लेकिन बिहार पहुंचने का कार्यक्रम  चिकित्सकों की मंजूरी पर निर्भर है.