उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रशासन से कृपाण की तर्ज पर चाकू कारोबारियों को लाइसेंस जारी करने की मांग की थी. चाकू के लिए जाना-जाने वाला रामपुर प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद अब एक बार फिर से चाकू के कारोबार से चमक उठेगा. जिसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना द्वारा चाकू कारोबारियों को लाइसेंस जारी करने की मांग को प्रशासन ने मान लिया गया है. रामपुरी चाकू के लिए प्रशासन ने कारोबारीयों को लाइसेंस जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि वह एक दौर हुआ करता था जब रामपुर को चाकू के शहर के तौर पर जाना जाता था. यहां तक कि बॉलीवुड फिल्मों में भी कई बार रामपुरी चाकू का जिक्र किया गया है. विदित है इस चाकू की सबसे बड़ी खासियत इसके बटों पर उम्दा किस्म की नक्काशी और बटन से खुलने व बंद होने की थी. साथ ही यह पूरी चाकू पीतल की धातु से निर्मित होता था. लेकिन, 90 के दशक में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने 4 इंच से ज्यादा लंबे चाकू के इस्तेमाल करने व रखने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद रामपुर के चाकू का कारोबार सिमट गया. रामपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही आकाश सक्सेना ने इस कारोबार को जीवंत करने और नई दिशा के साथ-साथ खोई हुई पहचान दिलाने के लिए तत्परता के साथ काम शुरू कर दिया था. जिसके बाद इस कारोबार से जुड़े लोगों को बेहतर रोजगार मिल सके और उनके हुनर को पूरी दुनिया में पहचान मिल सके. शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि रामपुर के चाकू कारोबारियों को लाइसेंस जारी होने शुरू हो जाएंगे, जिससे यहां के चाकू कारोबार को एक बार फिर से नई ऊंचाईयां हासिल होंगी.