home page

राज्य सरकार को मराठा समुदाय को आरक्षण का अधिकार दिलाने के लिए शीघ्र कदम उठाने चाहिए : रामदास आठवले

 | 
राज्य सरकार को मराठा समुदाय को आरक्षण का अधिकार दिलाने के लिए शीघ्र कदम उठाने चाहिए : रामदास आठवले


नई दिल्ली, 01 सितंबर (हि.स.)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य सरकार को मराठा समुदाय को आरक्षण का अधिकार दिलाने के लिए शीघ्र कदम उठाने चाहिए और मराठा नेता मनोज जारंगे का उग्र आंदोलन शीघ्र समाप्त होना चाहिए।

मुंबई में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की पृष्ठभूमि में, रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की।

केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले से भेंट के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रामदास आठवले ने मराठा समुदाय के गरीब मराठों को आरक्षण प्रदान करने का तत्काल कोई रास्ता निकालने का अनुरोध किया है।

रामदास आठवले ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि गरीब मराठा समुदाय को आरक्षण का अधिकार दिया जाना चाहिए। सरकार को सतारा और हैदराबाद के राजपत्रों का अध्ययन करके गरीब मराठा समुदाय को आरक्षण देना चाहिए।

आठवले ने कहा कि सरकार को इसबात का ध्यान रखना चाहिए कि गरीब मराठा समुदाय को आरक्षण देते समय ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय न हो।

रामदास आठवले ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही गरीब मराठा समुदाय के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का कानून बना चुकी है। राज्य सरकार को संविधान के दायरे में मराठा आरक्षण पर निर्णय लेना होगा ताकि मराठा समुदाय को आरक्षण प्रदान किया जा सके जो आरक्षण कानून के माध्यम से न्यायालय में मान्य हो। रामदास आठवले ने कहा कि यदि गरीब मराठा समुदाय को आरक्षण मिलता है, तो उन्हें सामाजिक न्याय मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी