home page

प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी की टिप्पणी अमर्यादित : रामदास आठवले

 | 
प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी की टिप्पणी अमर्यादित : रामदास आठवले


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी से संसद के पटल पर और देश से माफी मांगने की मांग की।

सोमवार को आऱपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और अस्वीकार्य है और सार्वजनिक मंच से दिये ऐसे बयान से कांग्रेस का असली चरित्र सामने आ गया है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के असंयमित बयान और कांग्रेस की हरकतें उनकी हताशा को दर्शाती हैं, क्योंकि वे चुनावों में लगातार मिलती हार के बाद अब संवैधानिक संस्थाओं को भी निशाना बना रहे हैं।

रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबासाहेब आंबेडकर रचित संविधान को धर्मग्रंथ सरीखा सम्मान देते हैं और प्रधानमंत्री हमेशा पार्टी नेताओं को विपक्ष को दुश्मन नहीं, बल्कि राजनीतिक विरोधी मानने की सलाह देते हैं और संसदीय मर्यादाओं का पालन करने पर जोर देते हैं।

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास पर पैनी नज़र और परिणाम हासिल करने की उनकी प्रामाणिक क्षमता से मिली लोकप्रियता से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बेहद निराश हैं और हताशा में आकर वे देश की संवैधानिक संस्थाओं और संवैधानिक पद पर बैठे प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी