home page

राम मंदिर एक आध्यात्मिक केंद्र जो सनातनियों की आस्था को जोड़ता है - तोगड़िया

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने आयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
 | 
ds

औरैया : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने आयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होने से पूरे विश्व में हिंदू समुदाय का सम्मान बढ़ा है और इस मंदिर को सनातन धर्म के अनुयायियों की आस्था का केंद्र माना जा रहा है।

डॉ. तोगड़िया ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वे भारत के प्रत्येक प्रान्त में प्रवास कर रहे हैं और लोगों को राम मंदिर के महत्व के बारे में जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "आज राम मंदिर का निर्माण होने से पूरे विश्व में हिंदुओं का सम्मान बढ़ा है। यह न केवल भारतीय हिंदू समुदाय के लिए बल्कि विश्व भर में हिंदू धर्म के प्रति आदर और समर्थन की भावना को बढ़ावा देगा।"

राम मन्दिर निर्माण के लिए वर्ष 1989 में आठ करोड़ हिन्दुओं से सवा रूपया लिया गया था। इसके अलावा 32 वर्षों तक हम सभी ने मिलकर 60 हजार घन फीट पत्थर गढ़ कर तैयार किए थे, जिससे इस मंदिर का निर्माण हुआ है। राम मन्दिर कोई एक व्यापारी के करोड़ों रुपए से नहीं बना हैं बल्कि आठ करोड़ हिन्दुओं के सवा-सवा रूपए से बना है।