home page

रक्षा मंत्री का आह्वान भारत बनाए हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल

 | 
रक्षा मंत्री का आह्वान भारत बनाए हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल
चीन व अन्य देशों से उपजते खतरे के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानि मंगलवार को देश में हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के विकास पर जोर दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का विकास तत्काल शुरू किया जाना चाहिए, ताकि भारत के पास अपने दुश्मनों के खिलाफ न्यूनतम भरोसेमंद प्रतिरोधक क्षमता मौजूद हो. दिल्ली में आयोजित DRDO के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन देशों ने रक्षा क्षेत्र में नए प्रयोग स्थापित किए हैं, उन देशों ने अपने दुश्मनों का बेहतर डट के मुकाबला किया है और इतिहास में एक गहरी छाप छोड़ी है. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हमें स्वयं को बहुत मजबूत करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रणनीतिक तौर पर तैयार रहना है. राजनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहां रक्षा प्रौद्योगिकी के मामले में देश को अग्रणी बनना चाहिए. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हमें उन प्रौद्योगिकियों को भी प्राप्त करना होगा जो अभी कुछ ही देशों के पास मौजूद हैं. 

आवाज की गति से 5 गुना ज्यादा तेज होती हैं, हाइपरसोनिक मिसाइलें

हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि या आवाज की गति से 5 गुना तेज गति से उड़ते हुए अपने लक्ष्य पर धावा बोलती हैं. गौरतलब है कि बीते अगस्त में चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. हालांकि चीन हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण को सिरे से इनकार करता है. गौरतलब है कि रूस भी अपनी ऐसी ही जिरकान मिसाइल का परीक्षण कर चुका है. जानकारी के लिए बता दूं बैलिस्टिक मिसाइलें भी ध्वनि की गति से तेज चलती हैं, लेकिन हाइपरसोनिक मिसाइल अंतरिक्ष से भी छोड़ी जा सकती है और वह इतनी तेज होती है कि मिसाइल रोधी सिस्टम हाइपरसोनिक मिसाइल का पता लगाकर नष्ट नहीं कर सकता है.