home page

आदिनाथ मंदिर को तोड़ कर बनी है आदिना मस्जिदः शामिक भट्टाचार्य

 | 
आदिनाथ मंदिर को तोड़ कर बनी है आदिना मस्जिदः शामिक भट्टाचार्य


नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य शामिक भट्टाचार्य ने शुक्रवार को सदन में आदिना मस्जिद का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि आदिना मस्जिद जिस स्थान पर बनी है, वहां पहले एक आदिनाथ मंदिर था, जिसे तोड़कर यह ढांचा खड़ा किया गया

शामिल ने शुक्रवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान मुर्शिदाबाद जिले में एक बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने के तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर के दावे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह कोई मंदिर-मस्जिद का झगड़ा या हिंदू–मुस्लिम का विभाजन नहीं है। सिकंदर एक लुटेरा था, उसने आदिनाथ मंदिर को नष्ट कर यहां मस्जिद बनवाई। आज भी वहां मंदिर के अवशेष दिखते हैं। कमल की आकृति, देवी–देवताओं के चिह्न, यहां तक कि गणेश जी की मूर्ति भी है।भाजपा सदस्य ने तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर के दावे की निंदा की, जिसने चुनावी राज्य में राजनीति को हिलाकर रख दिया है। भाजपा ने दावा किया है कि यह पश्चिम बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश में बदलने का प्रयास है। उन्होंने दावा किया कि 'यह मस्जिद नहीं, मंदिर ही है। पश्चिम बंगाल के 72 जन समुदाय भी अपना मंदिर वापस चाहते हैं।उल्लेखनीय है कि अदीना मस्जिद पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में स्थित है। इस मस्जिद को 1369 ईस्वी में सुल्तान सिकंदर शाह ने बनवाया था। यह इलियास शाही वंश के दौर की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इसे ‘राष्ट्रीय महत्व का स्मारक’ घोषित किया है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी