राजस्थान राज्य में 1 इंजीनियर को मुसलमान बनने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने साफ तौर पर यह भी कहा है कि अगर उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस धमकी के बाद इंजीनियर और उनका परिवार पूरी तरह सहमा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमकी एक खत के माध्यम से दी गई है. धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस बहुत सक्रिय हो गई है और उसने उत्तर प्रदेश से एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा राजस्थान के सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया है कि उन्हें यह खत उनके घर के बरामदे में पड़ा मिला है. ध्यातव्य है कि विद्धुत नगर के रहने वाले विजय अग्रवाल पुणे स्थित एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अभी हाल ही में उनके पिता पूरणचंद की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद विजय अपने पिता को देखने के लिए अपने घर आए थे. विदित है कि 1 सितंबर की दोपहर विजय को उनके घर के बालकनी में एक लेटर मिला है. ध्यातव्य है कि इस लेटर में लिखा गया है, तुम्हारी शादी को 3 साल होने वाले हैं. यदि तुम मुसलमान बन जाओगे तो तुमकों 5 लाख रुपए देंगे. यदि तुम अपने होने वाले बच्चे को दोगे तो तुमकों 1 लाख रुपए देंगे. तुम सॉफ्टवेयर डेवलपर हो और इंडियन बैंकिंग भी अच्छे से जानते हो. हमें तुम्हारी बहुत जरूरत है. हमने तुमसे संपर्क करने की कोशिश भी की. अभी उत्तर प्रदेश से तुम्हारे नम्बर पर कॉल भी आया होगा. बोला होगा मुन्ना है क्या? तुम मिल जाओ हमसे वरना किसी का भी सिर कलम करना हमें आता है. उसमें उन्होंने आगे लिखा है, हिंदुओं का नरसंहार होने वाला है.