home page

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गरीब परिवार के बीच किया भोजन

 शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को राजस्थान के कोटा जिले में एक गरीब परिवार के बीच भोजन किया।
 | 
hh

जयपुर : शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को राजस्थान के कोटा जिले में एक गरीब परिवार के बीच भोजन किया। इस सामाजिक क्रिया के माध्यम से मंत्री ने गरीब परिवारों के साथ अपने समर्थन और सहानुभूति का प्रदर्शन किया और उनके साथ समय बिताने का संकल्प दिखाया।

मंत्री ने इस अवसर पर कहा, "गरीबी के बावजूद हमारी सोच और सामाजिक सहयोग के माध्यम से हम सभी मिलकर उन लोगों की मदद कर सकते हैं जो अपनी अधिकांश समय अशिक्षिता और गरीबी में बिता रहे हैं। इस छोटे भोजन के माध्यम से मैंने एक नये साथी बनाया और उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका प्राप्त किया।"

यह सामाजिक पहल का उद्दीपन करते हुए मंत्री ने और उनके साथीयों ने गरीब परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर खाना बांटा और बच्चों को शिक्षा और स्वस्थ जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया।

मंत्री को भोजन करवाने में परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर छाई रही। जहां संतोष बाई ने मंत्री और उनके सहयोगियों को भोजन करवाया।

संतोष बाई ने कहा कि 5 बच्चे है गरीब परिस्थितियों में होने से बच्चो की शिक्षा भी नहीं हो पा रही। घर भी कच्चा है। ऐसे में मंत्री ने संतोष बाई की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिया और बच्चो की उच्च शिक्षा का भी आश्वासन दिया। संतोष बाई ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि मंत्री हमारे घर आकर भोजन करेंगे। एक पल तो मुझे लगा भगवान मेरी झोपड़ी में आए है।

उन्होंने मंत्री दिलावर से मकान का पट्टा बनाने की मांग की। ऐसे में मंत्री दिलावर ने मौके पर ही पालिका ईओ को परिवार के कच्चे मकान का पट्टा जारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी बनाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने संज्ञान लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं गरीब परिवार में 5 बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मंत्री ने भरोसा दिलाया।