राबड़ी-लालू के यहां सीबीआई ने मारे छापे, पूछताछ के लिए बुलायी गयीं महिला अधिकारी
| May 20, 2022, 11:04 IST
सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू यादव तथा उनकी पत्नी राबड़ी देवी के ठिकानों पर छापे मारे हैं. जांच एजेंसी ने राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर रेड की कार्यवाही शुक्रवार को प्रात: शुरू की है. सूत्रों ने बताया है कि, दिल्ली,पटना तथा देश के अन्य शहरों में राजद सुप्रीमो एवं उनकी पत्नी के 15 ठिकानों पर सीबीआइ ने एक साथ छापे मारे हैं. सूत्रों ने बताया है कि, बतौर रेल मंत्री लालू यादव द्वारा रेलवे भर्ती में की गयी धांधली के मामलों में सीबीआई ने यह छापे मारे हैं. आपको बता दें, कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से भी सीबीआइ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. वैसे तो सीबीआई अधिकारी शुक्रवार को प्रात: 06.30 बजे ही कार्यवाही के लिए राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए थे. लेकिन उनके आवास के अंदर टीम को अनेक प्रकार की कठिनाइयां झेलनी पड़ी. इसके बाद में राजद सुप्रीमों के आवास पर सीबीआई अधिकारी बारी-बारी से पहुंचते रहे. वहीं बताया जा रहा है, कि आवास पर मौजूद महिलाओं से पूछताछ करने के लिए एक महिला अधिकारी भी प्रात: तकरीबन पौने नौ बजे वहां पहुंचीं हैं. आपको बता दें कि, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार में राजद सुप्रीमों वर्ष 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के पद रहे थे. उनके ऊपर इस दौरान विभिन्न घोटालों में समिल्लित होने के आरोप लगे थे. इन मामलों की जांच सीबीआई द्वारा पहले से ही की जा रही है. वहीं पहले भी इन मामलों में छापे मारे जा चुके हैं.

