home page

प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर 1.5 करोड़ लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी

 | 
प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर 1.5 करोड़ लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी


प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर 1.5 करोड़ लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी


प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर 1.5 करोड़ लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी


प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या से एक दिन पूर्व शनिवार को शाम तक करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई।

माघ मेला अधिकारी ऋषिराज और पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि जहां भी घाट पर स्थान खली हो वहीं स्नान करें और वापस अपने गंतव्य को रवाना हो जाएं। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या तक लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया है। सभी स्नान घाटों की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में जल पुलिस, गोताखोर, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, सिविल पुलिस के जवान तैनात हैं। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का सहयोग लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल