home page

केंद्रीय वित्त मंत्री ने शिलांग में किया पोलो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

 | 
केंद्रीय वित्त मंत्री ने शिलांग में किया पोलो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन


केंद्रीय वित्त मंत्री ने शिलांग में किया पोलो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन


वित्त मंत्री ने कहा- शिलांग को स्मार्ट सिटी के रूप में मिलेगी नई पहचान

शिलांग (असम), 10 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा के साथ गुरुवार को शिलांग में पोलो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री स्नीऔभालांग धर भी उपस्थित रहे।

इस आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को शिलांग स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विकसित किया गया है, जिसमें 90 से अधिक दुकानों की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, परिसर में मशीनीकृत कार पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक निर्माण से शिलांग को स्मार्ट सिटी के रूप में नई पहचान मिलेगी।

शिलांग आगमन से पहले वित्त मंत्री को गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश