गौतम गंभीर को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एवं पूर्व सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गुजरात के रहने वाले 21 वर्षीय जिग्नेश सिंह परमार के रूप में की गई है। मध्य जिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जिग्नेश एक इंजीनियरिंग का छात्र है और उसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है। इस मामले की गहनता से जांच जारी है, जिसमें पुलिस उसकी मानसिक स्थिति और धमकी देने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले गौतम गंभीर को ईमेल के जरिए आईएसआईएस कश्मीर' ने धमकी दी थी। उन्हें एक ही दिन में दो मेल किए गए थे। मेल में 'IKillU' लिखा हुआ था। धमकी मिलने के बाद गंभीर ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

