प्रधानमंत्री 15 दिसंबर से तीन देशों की यात्रा पर
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार (15 दिसंबर) से तीन देशों जॉर्डन, इथोपिया और ओमान की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 15-16 दिसंबर तक जॉर्डन का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वे किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मिलेंगे और भारत और जॉर्डन के बीच संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 16-17 दिसंबर तक इथियोपिया का राजकीय दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का इथियोपिया का पहला दौरा होगा। वह प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे।
अंतिम चरण में प्रधानमंत्री 17-18 दिसंबर तक ओमान का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का ओमान का दूसरा दौरा होगा। दिसंबर 2023 में ओमान के सुल्तान भारत के राजकीय दौरे पर आए थे। भारत और ओमान के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। इसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति के क्षेत्रों पर चर्चा सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

