हिसार एयरपोर्ट प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को करेगा साकारःराजीव जेटली

हिसार, 14 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के औद्योगिक शहर हिसार में आज एयरपोर्ट टर्मिनल-दो के शिलान्यास के साथ अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट उड़ान भरने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टर्मिनल दो का शिलान्यास करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर हरियाणा सरकार के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों में एक एयरपोर्ट की शुरुआत करने का था, जो हम आज पूरा करने जा रहे है। यह एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट का लाभ पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी मिलेगा। आने वाले समय में अहमदाबाद, जयपुर ओर चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन दिन के लिए फ्लाइट चलाई जाएंगी।
पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए चलाए जाने को लेकर राजीव जेटली ने कहा कि बहुत से लोग श्रीराम लला के दर्शन करना चाहते है। अभी लोगों को अयोध्या जाने के लिए 16 से 18 घंटे लगते थे। अब मात्र दो घंटे में अयोध्या पहुंच जाएंगे। यानी सुबह जाकर वापस शाम को घर लौट सकते हैं। किराया भी कम रखा गया है।
राजीव जेटली ने कहा कि हिसार एक औद्योगिक शहर है। यहां एयरपोर्ट बनने से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। फिर चाहे किसान हो, या फिर उद्योग जगत के लोग। इस एयरपोर्ट से यहां के लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर मिलेंगे । प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हिसार में 7,200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी समझौता हुआ है।
उन्होंने कहा कि यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसके साथ होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, आईटी इंडस्ट्री विकसित की जाएंगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। बड़े पैमाने पर रोजगार विकसित होंगे। एयरपोर्ट से हरियाणा से सटे राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी फायदा होगा। सरकार का दावा है कि एक लाख से ज्यादा नौकरियां आएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी