पीएम मोदी ने किया जीतो कनेक्ट के सत्र का उद्घाटन
| May 6, 2022, 11:39 IST
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज यानि शुक्रवार सुबह जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के जीतो कनेक्ट 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि जीतो कनेक्ट की ये समिट आजादी के अमृत महोत्सव के दरमियान हो रही है. जहा से देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है. उन्होंने आगे कहा अब देश के सामने आने वाले 25 वर्षों में स्वर्णिम भारत के निर्माण का संकल्प है.

