प्रधानमंत्री बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस को संबोधित करेंगे

 | 
प्रधानमंत्री बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस को संबोधित करेंगे


नई दिल्ली, 7 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस को संबोधित करेंगे। इस वैश्विक मंत्र में 108 से अधिक देशों के लोग शांति और एकजुटता के लिए शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजे नई दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में विश्व नवकार महामंत्र दिवस में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

बयान के अनुसार, नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है जो जैन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र - नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का प्रयास करता है।

अहिंसा, विनम्रता और आध्यात्मिक उत्थान के सिद्धांतों पर आधारित यह मंत्र प्रबुद्ध व्यक्तियों के गुणों को श्रद्धांजलि देता है और आंतरिक परिवर्तन को प्रेरित करता है।

यह दिवस सभी व्यक्तियों को आत्म-शुद्धि, सहिष्णुता और सामूहिक कल्याण के मूल्यों पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार