पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी आगामी दो अगस्त को केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

 | 
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी अपने निजी कार्य से बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आगामी 2 अगस्त को बड़ी संख्या में राशन डीलर राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर राशन डीलर्स के कमीशन बढ़ाए जाने और अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. जिसमें वह खुद भी राशन डीलर के साथ देशव्यापी प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे. 

गुजरात राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष है, प्रहलाद मोदी

उन्होंने आगे कहा कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ नही बल्कि केंद्र सरकार के द्वारा राशन डीलर के लिए बनाई गई नीति के खिलाफ है और राशन डीलर के हितों की लड़ाई लड़ना उनका फर्ज है. क्योंकि वह खुद राशन डीलर है और  गुजरात राशन डीलर एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष और देश की राशन डीलर एसोसिएशन के वर्तमान में उपाध्यक्ष भी हैं. 

14 साल में केवल पीएम 3 बार मुलाकात हुई

मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान  प्रहलाद मोदी ने कहा कि भले ही उनके बड़े भाई नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वह किसी भी मामले को लेकर उन्हें उन्हें परेशान करना नहीं चाहते हैं. क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी और उनका पूरा परिवार परिवारवाद से दूर रहता है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी अपने बड़े भाई नरेंद्र मोदी से गुजरात में सीएम रहते हुए 14 साल में केवल 3 बार मुलाकात हुई इसके अलावा फिलहाल 8 साल के भीतर उनकी एक बार भी मुलाकात भाई से नहीं हुई है.