home page

प्रधानमंत्री ने संवत्सरी पर शुभकामनाएं देते हुए क्षमा, करुणा और विनम्रता का आह्वान किया

 | 
प्रधानमंत्री ने संवत्सरी पर शुभकामनाएं देते हुए क्षमा, करुणा और विनम्रता का आह्वान किया


नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पावन पर्व संवत्सरी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस मौके पर क्षमा, करुणा और विनम्रता जैसे शाश्वत मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “संवत्सरी क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति का स्मरण कराती है। यह लोगों को सच्चाई और ईमानदारी से संबंध निभाने के लिए प्रेरित करती है। इस पावन अवसर पर हमारे हृदय विनम्रता से परिपूर्ण हों और हमारे कर्म दया तथा सद्भावना दोनों झलकें। मिच्छामि दुक्कडम्।”

उल्लेखनीय है कि संवत्सरी जैन समुदाय का एक प्रमुख पर्व है, जिसमें लोग आपसी क्षमायाचना कर नई शुरुआत करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार