home page

(अपडेट) मप्र के शिवपुरी में वायुसेना के विमान से गिरा भारी धातु का टुकड़ा, मकान की छत टूटी

 | 
(अपडेट) मप्र के शिवपुरी में वायुसेना के विमान से गिरा भारी धातु का टुकड़ा, मकान की छत टूटी


(अपडेट) मप्र के शिवपुरी में वायुसेना के विमान से गिरा भारी धातु का टुकड़ा, मकान की छत टूटी


- वायु सेना ने घटना पर जताया खेद, जांच के लिए एक समिति गठित

भोपाल/शिवपुरी, 25 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित पिछोर कस्बे में शुक्रवार सुबह एक शिक्षक के मकान पर आसमान से एक भारी भरकम धातु का टुकड़ा आकर गिरा। इससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की छत गिर गई। दीवारों में दरारें आ गई। साथ ही जमीन पर करीब आठ फीट का गड्ढा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम के अलावा ग्वालियर से वायुसेना की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि वायु सेना के विमान से एक गैर ‌विस्फोटक चीज मकान पर गिरी है।

भारतीय वायु सेना की ओर से इस घटना के लिए खेद जताया गया है। वायु सेना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि वायु सेना शिवपुरी के पास उसके विमान से गलती से गिरे गैर विस्फोटक सामान के कारण संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद व्यक्त करती है। घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है।

दरअसल, घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पिछोर कस्बे की ठाकुर बाबा कॉलोनी में हुई। मकान मालिक मनोज सगर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हमारे मकान पर आसमान से भारी चीज तेज आवाज के साथ आकर गिरी। बाहर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घर में हम चार सदस्य मौजूद थे। अंदर होने की वजह से सभी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वस्तु एक फाइटर जेट से गिरी थी, जिसकी वजह से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने मकान को सील कर जांच शुरू कर दी है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि घटना स्थल पर बारूद जैसी गंध आई। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि वस्तु संभवतः किसी फाइटर प्लेन से गिरी हो सकती है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय रहवासी आशंकित हैं।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 11 बजे आसमान में फाइटर प्लेन की आवाज सुनी, ऊपर प्लेन देखा भी है। उससे कोई तीन साढ़े तीन फीट की वस्तु नीचे गिरी है। नीचे गिरने के बाद गड्ढा हो गया और वह चीज भी टुकड़ों में बंट गई। एयरफोर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंचेगी, वहीं बता पाएंगे कि ये क्या था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दोपहर बाद ग्वालियर से वायुसेना की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने प्लेन से गिरी भारी भरकम धातु के टुकड़ों को एकत्रित किया। जिस जगह धातु का टुकड़ा गिरा, वहां जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर