home page

फर्जी दस्तावेज के साथ ताहिर, अमित बनकर आया था सेना में भर्ती होने, ऐसे खुली पोल, हुआ गिरफ्तार

 | 
फर्जी दस्तावेज के साथ ताहिर, अमित बनकर आया था सेना में भर्ती होने, ऐसे खुली पोल, हुआ गिरफ्तार
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में पिछले 4 दिनों से अग्निवीर भर्ती चल रही है. कुमाऊं के युवा अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन आज एक बेहद अनोखा मामला संज्ञान में आया है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का ताहिर नाम का एक युवक फर्जी स्थाई जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर का बनवा कर लाया हुआ था. मगर ताहिर खान को मिले एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर किसी और युवा के नाम पर दर्ज मिला। जिस पर आर्मी के अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी तत्काल पड़ताल कर फर्जी दस्तावेज होने पर ताहिर को रानीखेत पुलिस को सौंप दिया. आरोपी युवक ने जो एडमिट कार्ड दिखाया पर उसका नाम अमित लिखा हुआ था.

जाने क्या है, पूरा मामला

रानीखेत सोमनाथ ग्राउंड में भर्ती के दौरान जब एक युवक दस्तावेज लेकर आया तो मिलिट्री इंटेलिजेंस मिलिट्री पुलिस और भर्ती कार्यालय को उस युवक के ऊपर शक हुआ. इस पर आर्मी अफसरों की संयुक्त कार्यवाही के दरमियान युवक के दस्तावेज तत्काल चेक किए गए. दस्तावेज चेक करने के दरमियान युवक के दस्तावेज पूरे फर्जी निकले। जिसके बाद पुलिस को तत्काल सूचना दे दी गई. रानीखेत पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि उसका नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर का रहने वाला है. उसने अपना निवास, जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी का लेकर आया हुआ था. एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर किसी और व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में भर्ती बोर्ड की तरफ से ताहिर खान को गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में धारा 420 आईपीसी के तहत उसके ऊपर आवश्यक कार्यवाही की गई.