home page

पटना के जानीपुर में दो मासूमों की हत्या में उनके रिश्तेदार का हाथ : एसएसपी

 | 
पटना के जानीपुर में दो मासूमों की हत्या में उनके रिश्तेदार का हाथ : एसएसपी


पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। पटना जिले में जानीपुर थानांतर्गत ग्राम नगवां स्थित एक घर से बीते गुरुवार को दो बच्चों का शव बरामद किया गया था। इस मामले कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जो रिश्तेदार है। हालांकि पुलिस ने उनके नाम नहीं बताए हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशन में तत्काल अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। इस बाबत पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने शुक्रवार देर शाम मीडिया को बताया कि तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान द्वारा कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। अगले 24 घंटे के दौरान उनके नाम सहित सभी तथ्यों के साथ मीडिया को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। पीड़ित परिवार के जान-पहचान के कुछ व्यक्तियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया था।

एसएसपी ने कहा कि घटना से संबंधित फोरेंसिक साक्ष्य एफएसएल टीम की सहायता से घटनास्थल से संकलित किए गए हैं एवं शवों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है, आगे भी अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि जानीपुर के नगवां निवासी ललन गुप्ता चुनाव आयोग के काल सेंटर में काम करते हैं। उनकी पत्नी शोभा कुमारी पटना, एम्स में एक निजी कंपनी के अधीन गार्ड हैं। दोनों गुरुवार की सुबह सात से आठ बजे के बीच काम पर चले गए। इससे पहले सुबह साढ़े छह बजे 15 वर्षीय बेटी अंजलि कुमारी और 10 वर्षीय बेटा अंशु स्कूल जा चुके थे।

स्कूल से और दिनों की तरह दोनों बच्चे दोपहर दो बजे के आसपास घर लौटे। इसके एक घंटे बाद तीन बजे शोभा ड्यूटी कर घर लौटी, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। वह घर में गई तो अंदर सन्नाटा था। बच्चों को पुकारा, पर कोई जवाब नहीं मिला। फिर देखा कि अंदर के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है।

दरवाजा खोलकर अंदर गई, तो देखा कि बेटी बिस्तर पर मृत पड़ी है। उसके शरीर का बड़ा हिस्सा और बिस्तर जला हुआ था। यह देख वह बदहवासी में बेटे को खोजते हुए दूसरे कमरे में गई, तो उसका शव भी बिस्तर पर पड़ा मिला। उसके शरीर का कुछ हिस्सा भी जला था। बेटे-बेटी का शव देख वह फूट-फूटकर रोने लगी। चित्कार सुनकर पड़ोसी जुट गए। तब घटना की जानकारी उनके पति और रिश्तेदारों की दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी