पति को हुआ किन्नर से प्यार, पत्नी ने करा दी शादी

 | 
कोई भी महिला किसी भी कीमत पर अपने सौतन को स्वीकार नहीं करती, लेकिन ओडिशा में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को एक किन्नर से प्यार था, जिसे उसकी पत्नी ने भी सहज स्वीकार कर लिया है और शादी की परमिशन भी दे दी है। यही नहीं इस महिला ने दरियादिली दिखाते हुए पति को यह अनुमति भी दे दी है कि वह किन्नर को भी अपने ही घर में रख ले यानी तीनों ही एक छत के नीचे रहेंगे. गौरतलब है कि किन्नर से शादी रचाने वाले शख्स का 2 साल का बेटा भी है. वह पिछले 1 साल से किन्नर के साथ अफेयर में था. यह बात जब उसकी पत्नी को जब पता चली तो उसने इस रिश्ते को सहज स्वीकार कर लिया और किन्नर के साथ पति को उसी घर में रहने की मंजूरी दे दी. हालांकि कानूनी रूप से पहली पत्नी से तलाक लिए बिना कोई व्यक्ति दूसरा विवाह नहीं कर सकता.  जानकारी के लिए बता दूं कि बीते रविवार को महिला के पति ने किन्रर के साथ ब्याह रचा लिया. इस दरमियान किन्नर समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार सेबकारी किन्नर महासंघ की अध्यक्ष कामिनी ने विवाह की सारी रस्मों को पूरा कराया. उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों के लिए खुश हैं और उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं. कामिनी ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि हिंदू मैरिज ऐक्ट के तहत एक पत्नी के रहते हुए कोई पुरुष दूसरा विवाह नहीं कर सकता है. लेकिन यह तो दोनों पार्टनर्स की आपसी सहमति का मामला है. इस शादी के लिए तो व्यक्ति की पत्नी ने भी मंजूरी दे दी है और उसके बाद ही यह विवाह किया गया है.