पति बन रहा था, बीच में रोड़ा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया काम तमाम

 | 
पंजाब के मलोट में बीते शनिवार की रात को एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी. गौरतलब है कि इस हत्या के बाद धड़ को बोरी में डालकर पास में ही स्थित एक डिग्गी में फेंक दिया. जबकि लाश के सिर को झाड़ियों में फेंक दिया. जानकारी में पता चला है कि पति इन दोनों के संबंधों में बाधा बन रहा था. इस वारदात को अंजाम देने से पहले घर में मौजूद दोनों बच्चों ने को बेहोश किया. थाना सिटी पुलिस ने दोनों की तस्वीरें जारी कर उनके खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी है. श्री मुक्तसर साहिब के गांधी नगर निवासी करोड़ी मल ने मीडिया सूत्रों को बताया कि उसका करीब 42 वर्षीय भाई अमरनाथ पहले मलोट की एकता कालोनी में रहता था और अब कुछ महीने से रेलवे के क्वार्टर में किराये पर रह रहा था. वह कबाड़ का धंधा करता था. उसके 4 बच्चे हैं. एक बच्चा उनके पास, एक ननिहाल में व 2 बच्चे अमरनाथ के साथ ही रहते थे. सुबह करीब 7 बजे वह उसके क्वार्टर में पहुंचा तो अंदर खून पड़ा था. एक बच्चा बेहोश पड़ा था. घर के बाहर भी घसीटने के निशान मौजूद थे. इस पर वह पड़ोसी को साथ लेकर खून के निशान को देखते गया तो पास में ही स्थित एक बोरी में अमरनाथ का शव डिग्गी में पड़ा था. जबकि इससे कुछ दूरी पर झाड़ियों में उसका सिर पड़ा मिला था। उसने बताया कि भाई की गर्दन काटकर उसकी हत्या की गई है.   सूचना मिलते ही अबोहर रेलवे चौकी और थाना सिटी के पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर इस मामले जांच शुरू की. शिकायत में करोड़ी मल ने कहा कि भाई की पत्नी नीलम रानी उर्फ किरन के मलोट की एकता कालोनी निवासी विनेश कुमार के साथ नाजायज संबंध थे. भाई इसका विरोध भी करता था. इसी बात को लेकर घर में हमेशा क्लेश भी रहता था. उसने आगे बताया कि पिछले दिनों वह विनेश के साथ भाग भी गई थी. इसी वजह से उसने गला काटकर अमरनाथ की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की पत्नी नीलम रानी उर्फ किरन और उसके प्रेमी विनेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने दोनों की तस्वीरें भी जारी की हैं, ताकि कहीं दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित किया जा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है.