home page

संसद में 13 मार्च को भी रहेगा अवकाश

 | 
संसद में 13 मार्च को भी रहेगा अवकाश


नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। लोकसभा और राज्यसभा की 13 मार्च को यानि होली के एक दिन पहले कोई बैठक नहीं होगी। दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समितियों ने इस संबंध में फैसला किया है।

राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में सदस्यों को सूचित किया गया है कि सर्वसम्मति से कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में फैसला किया गया था और सदन में घोषित किया गया कि गुरुवार 13 मार्च को तय राज्यसभा की बैठक नहीं होगी। इसी तरह से लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने भी 13 मार्च को सदन की बैठक नहीं करने का फैसला किया है। इसमें सिफारिश की गई है कि लोकसभा शनिवार, 29 मार्च को इस नुकसान की भरपाई के लिए बैठ सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा