home page

पानीपत में फैक्टरी से पकड़े गए 16 बांग्लादेशी नागरिक

 | 
पानीपत में फैक्टरी से पकड़े गए 16 बांग्लादेशी नागरिक


पानीपत, 17 जून (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने अपनी पहचान छिपाकर रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पुरुष, महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। मंगलवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव बलाना स्थित शिव फाइबर टैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में छापा मारकर वहां काम कर रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। यह पांच परिवारों के सदस्य हैं। पकड़े गए लोगों से पुलिस की टीम की पूछताछ जारी है, जिसके लिए सभी लोगों को पुलिस की टीम इसराना थाने लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार टीम के साथ गुप्तचर विभाग पानीपत और स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। फैक्टरी की रिहायशी कॉलोनी से पकड़े गए लोगों में नौ पुरुष, चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। जांच में पता चला है कि ये यहां पिछले पांच साल से रह रहे थे। कुछ बांग्लादेशी नागरिकों ने अवैध तरीके से भारतीय आधार कार्ड भी बनवा लिए थे। यह कार्रवाई केंद्र सरकार के आदेश पर की गई है।

सरकार ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए सीएम फ्लाइंग टीम का गठन किया है। टीम ने फैक्टरी में कामकरने वाले सभी मजदूरों के पहचान पत्रों की जांच की जिसमें उनसे फर्जी भारतीय आधार कार्ड मिले हैं। थाना प्रभारी इसराना महिपाल ने बताया कि मंगलवार को पांच परिवारों के 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा