अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी जम्मू में रच रहे दंगा कराने का षड्यंत्र
| Jun 14, 2022, 12:41 IST
कश्मीर में आतंक की कमर टूटते देख पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अब जम्मू संभाग में आतंक का बड़ा ‘खेल खेलने’ की तैयारियों में जुट गया है. दरअसल अमरनाथ यात्रा से पूर्व जम्मू संभाग में धर्म के नाम पर देश में नफरत का जहर घोलने का गहरा षड्यंत्र रचा गया है ताकि यदि हिंसक भड़के तो यात्रा संचालन में बाधा आए. वहीं 5 दिन पहले नफरतभरी बयानबाजी करने की वजह से भद्रवाह और किश्तवाड़ में कर्फ्यू जारी है. विदित है कि दोनों जगहों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की अफवाहें तेजी से फैलाई जा रही हैं. गौरतलब है कि जम्मू पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था. जिनमें से कुछ के मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि इंटरनेट के जरिए मीडिया पर पाकिस्तानी हैंडलर की तरफ से उन्हें जम्मू में धर्म के नाम पर दंगे करवाने के फरमान जारी किए थे. विदित है कि इस काम के एवज में मोटी रकम देने का लालच भी दिया गया. जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में हो रहे प्रदर्शनों को भी स्थानीय पुलिस पाकिस्तान की इस षड्यंत्र से जोड़कर देख रही है.

