home page

अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी जम्मू में रच रहे दंगा कराने का षड्यंत्र

 | 
अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी जम्मू में रच रहे दंगा कराने का षड्यंत्र
कश्मीर में आतंक की कमर टूटते देख पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अब जम्मू संभाग में आतंक का बड़ा ‘खेल खेलने’ की तैयारियों में जुट गया है. दरअसल अमरनाथ यात्रा से पूर्व जम्मू संभाग में धर्म के नाम पर देश में नफरत का जहर घोलने का गहरा षड्यंत्र रचा गया है ताकि यदि हिंसक भड़के तो यात्रा संचालन में बाधा आए. वहीं 5 दिन पहले नफरतभरी बयानबाजी करने की वजह से भद्रवाह और किश्तवाड़ में कर्फ्यू जारी है. विदित है कि दोनों जगहों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की अफवाहें तेजी से फैलाई जा रही हैं. गौरतलब है कि जम्मू पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था. जिनमें से कुछ के मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि इंटरनेट के जरिए मीडिया पर पाकिस्तानी हैंडलर की तरफ से उन्हें जम्मू में धर्म के नाम पर दंगे करवाने के फरमान जारी किए थे. विदित है कि इस काम के एवज में मोटी रकम देने का लालच भी दिया गया. जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में हो रहे प्रदर्शनों को भी स्थानीय पुलिस पाकिस्तान की इस षड्यंत्र से जोड़कर देख रही है.

पाक की हर षड्यंत्र को नाकाम करेंगे हमारे जवान: सुनील कुमार 

मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान सेवानिवृत्त डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस सुनील कुमार का कहना है कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में किसी भी सूरत में शांति देखना नहीं चाहता है. उन्होंने आगे बताया कि  कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई तो पाकिस्तान ने टारगेट र्किंलग शुरू करवा दी. भारतीय सुरक्षाबलों ने अब उसे भी नाकाम बना दिया है.  सेवानिवृत्त डिप्टी इंस्पेक्टर ने आगे कहा अब पाकिस्तान की नजर अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की है। हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं.