पचमढ़ी में भाजपा के प्रशिक्षण पाठशाला का अमित शाह ने किया शुभारंभ
भोपाल, 14 जून (हि.स.)। अपने राष्ट्र एवं राज्य में नीति निर्धारण में जनभावनाओं की भागीदारी, सहकारिता आधारित विकास मॉडल, संगठनात्मक दक्षता तथा राष्ट्रहित में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर हम सभी को गहनता से विचार करना चाहिए। उक्त बातें शनिवार को मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने मुख्य उद्बोधन में व्यक्त कीं।
उन्होंने कहा कि गलत बयानबाजी से हमारे सभी कार्यकर्ताओं को बचना है। गलती हो जाती है, गलती की पुनरावृत्ति न हो। व्यक्ति कितना बड़ा हो जाए उसे विद्यार्थी रहना चाहिए, इसी में उसकी सफलता है। इससे पूर्व इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे, जहां राजा भोज विमानतल पर मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। वे यहां से सीएम डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पचमढ़ी के लिए रवाना हुए।
कार्यक्रम के संबंध में गृहमंत्री अमित शाह के वक्तव्य से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय सतेंद्र पाठक की ओर से एक्स पर सामने आई। उन्होंने लिखा, “पचमढ़ी में आयोजित तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने संगठनात्मक दक्षता, नीति निर्धारण में जनभावनाओं की भागीदारी, सहकारिता आधारित विकास मॉडल तथा राष्ट्रहित में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर मार्गदर्शन किया।
तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री-विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसद शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, सावित्री ठाकुर, एल. मुरुगन, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह सभी जनप्रतिनिधियों को विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विषयों में पाठ पढ़ाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

