Oyo करेगी अपने 250 कर्मचारियों की छंटनी
| Dec 3, 2022, 19:03 IST
Oyo ने अपनी प्रौद्योगिकी और उत्पाद टीमों में से 600 कर्मियों की छंटनी करने की योजना बनाई है. ओयो कंपनी के मुताबिक उसने कई परियोजनाओं को बंद करने और टीमों का विलय करने का भी अहम फैसला लिया है. इसके साथ ही कंपनी ने बीते शनिवार को बयान में कहा कि वह सेल्स डिपार्टमेंट में से ढाई सौ से 260 कर्मचारियों की भर्ती करेगी. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वो अपने उत्पाद इंजीनियरिंग कारपोरेट मुख्यालय और ओयो वेकेशन होम्स टीमों का आकार घटा रही है. उसने आगे कहा कि दूसरी ओर कंपनी रिलेशनशिप मैनेजमेंट और बिजनेस डेवलपमेंट टीमों में लोगों को जोड़ने की योजना बना रही. जिसके तहत कंपनी अपने 600 कर्मचारियों को बाहर करेगी और जबकि 260 नए कर्मचारियों को बहाल करेगी. जिसके तहत कंपनी अपने 600 कर्मियों को बाहर करेगी. Oyo के संस्थापक और समूह के सीईओ रितेश अग्रवाल ने बताया कि हम सुनिश्चित करेंगे जिन लोगों की नौकरी गंवानी पड़ी है उसमें अधिकांश बढ़िया नौकरी मिल जाए और टीम का प्रत्येक सदस्य और मैं स्वयं इन कर्मचारियों को जो हासिल करने में हर संभव मदद करूंगा. यह दुर्गा दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इन प्रतिभाशाली साथियों से अलग होना पड़ रहा है. उन्होंने कंपनी में बहुमूल्य योगदान दिया. जो सहयोग बढ़ता और भविष्य में उनसे कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होती तो हम पहले अपने कर्मियों तक पहुंचेंगे और काम की पेशकश करेंगे.

