home page

उप चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, दोपहर तीन बजे तक बद्रीनाथ में 40.05 तो मंगलौर में 56.21 प्रतिशत हुआ मतदान

 | 
उप चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, दोपहर तीन बजे तक बद्रीनाथ में 40.05 तो मंगलौर में 56.21 प्रतिशत हुआ मतदान


देहरादून, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के मंगलौर और बद्रीनाथ​ विधानसभा में उप चुनाव को लेकर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। मंगलौर विधानसभा में छिटपुट विवाद की सूचना आई, लेकिन चुनाव आयोग और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति पर काबू पा लिया।

मतदान बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक होगा। दोपहर तीन बजे तक चमोली जनपद के 04-बद्रीनाथ विधानसभा में मतदान प्रतिशत 40.05 फीसदी रहा। जबकि हरिद्वार जनपद के 33-मंगलौर विधानसभा में मतदान प्रतिशत 56.21 फीसदी हुआ। इन उप चुनावों में भी परम्परागत प्रतिद्वद्वी भाजप और कांग्रेस आमने—सामने हैं। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जी—जान से पार्टी उम्मीदवार को जिताने में जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / जितेंद्र तिवारी