उड़ीसा का अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल, जिसने उड़ीसा की सियासत में ला दिया भूचाल
| Oct 26, 2022, 11:04 IST
इन दिनों जुड़े इस सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल की CBI जांच की मांग कर रही है. इस बीच खबर आ रही है कि इस हाईप्रोफाइल Case में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो सकती है. CBI ने ओडिशा पुलिस से इस मामले से जुड़ी प्राथमिकी की कॉपी मांगी है. पुलिस ने हाल ही में 26 वर्षीय एक महिला को हिरासत में लिया था. भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने मंगलवार को कहा कि ED के अधिकारियों ने अर्चना नाग के एक पूर्व साथी द्वारा दर्ज प्राथमिकी की कॉपी मांगी है. एक महिला ने शिकायत की थी कि कुछ साल पहले अचर्ना नाग ने उसके ड्रिंक्स और खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और फिर कुछ अश्लील तस्वीरें खींच लीं। आरोप यह भी लगा है कि उन तस्वीरों का इस्तेमाल कर Sex वीडियो बनाया गया और फिर उसकी मदद से लोगों को ब्लैकमेल किया गया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अर्चना नाग महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर रही थी. उनका इस्तेमाल प्रभावशाली लोगों को blackmail करने के लिए कर रही थी. पुलिस ने उसके घर से उसका मोबाइल फोन, Laptop, Pen Drive और कंप्यूटर भी बरामद किया है. पुलिस आयुक्त ने आगे कहा, "पुलिस इस मामले में वित्तीय लेनदेन और वित्तीय अनियमितताओं की जांच नहीं कर सकती है. अगर निजी लोग शामिल हैं तो ED या आयकर विभाग इस मामले की जांच कर सकता है." ओडिशा पुलिस ने अर्चना नाग के बैंक अकाउंट की जानकारी के लिए RBI को एक पत्र लिखा था.

