विपक्षी गठबंधन उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज करेंगे नामांकन
नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। विपक्षी इंडी गठबंधन के साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज अपना नामांकन दाखिल करेगे।उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी आज सुबह 11.30 बजे नामांकन करने पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा के रामगोपाल यादव समेत अन्य विपक्षी नेता मौजूद रहेंगे।
इससे पहले बुधवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उप राष्ट्रपति पद के विपक्षी गठबंधन के साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का घटक दलों के नेताओं से परिचय करवाया।
बी सुदर्शन रेड्डी का सीधा मुकाबला उप राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। राधाकृष्णन ने एक दिन पहले गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। खास बात यह है कि उप राष्ट्रपति पद के दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।
उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख है। 25 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकेगा और 9 सितंबर को चुनाव और मतगणना होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

