home page

किसानों के विकास से ही देश और प्रदेश का समृद्धि होगा

राज्य का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्ध है और उनकी आय में इजाफा के लिए कठिनाइयों का सामना कर रही है।
 | 
sd

जयपुर : राज्य का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्ध है और उनकी आय में इजाफा के लिए कठिनाइयों का सामना कर रही है। सरकार ने उद्योगिता को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध होकर कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की तरक्की से ही देश और प्रदेश का विकास संभव है।

शर्मा अजमेर के गनाहेड़ा गांव में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ शिविर का अवलोकन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बाजरा, ज्वार, मक्का और दलहन का उत्पादन देश में सर्वाधिक है। किसानों को उनकी मेहनत का समुचित प्रतिफल दिलाने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य में उत्पादित मिलेट्स का विपणन अन्य राज्यों में भी करवाने का आग्रह किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी किसानों के सर्वागींण विकास के लिए योजनाएं संचालित कर रहे है। उनका मानना है कि किसान आगे बढे़गा तो देश आगे बढे़गा। इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि तथा किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं चलाई जा रही है।

सरकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे लाभ

शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए गांव-मौहल्ले के प्रत्येक वंचित पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।

संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार का गठन होेते ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल पर लगाम लगाने के लिए एडीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। संगठित अपराधों को रोकने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठित की गई। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2024 से राज्य की जरूरतमंद महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। इससे 73 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में श्री अन्न यानी मिलेट्स युक्त 600 ग्राम पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रा शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के स्टॉल पर पहुंचकर सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 7 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चैक वितरित किए। साथ ही, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थियों को भी बीमा राशि के चैक प्रदान किए।