home page

तेलंगाना में भाजपा को सत्ता में लाना प्राथमिकता : एन. रामचंद्र राव

 | 

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.pf0{}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}-2028 तक तेलंगाना में राजनीतिक बदलाव लाने का किया वादा

-एक पार्टी हैं, एक इकाई पर दिया जोर

नई दिल्ली/हैदराबाद, 1 जुलाई (हि.स.)। तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव ने राज्य में राजनीतिक बदलाव पर जोर दिया है। उन्होंने पार्टी में सामूहिक नेतृत्व को बढ़ावा देने की बात कही है। हिंदुस्थान समाचार के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने पार्टी के लिए अपने दृष्टिकोण, अपनी नेतृत्व शैली और आगामी विधानसभा चुनाव-2028 की रणनीति के बारे में भी विस्तार से बात की।

तेलंगाना भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने 2028 विधानसभा चुनाव तक राज्य में राजनीतिक बदलाव का वादा किया है। उन्होंने हिंदुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में कहा, राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव किसी भी समय होने वाले हैं। यह हमारी पहली चुनौती है और हमें संगठनात्मक और चुनावी तौर पर इसका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, उससे आगे, मेरा ध्यान पार्टी को जमीनी स्तर यानी बूथ स्तर से फिर से खड़ा करने पर है। हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि 2028 तक तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आए। लोग मौजूदा सरकार से निराश हैं। प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर है और भाजपा स्वाभाविक विकल्प के तौर पर उभर रही है। हमारा काम लोगों को संगठित करना, उनमें जोश भरना और उस जनभावना को चुनावी हकीकत में बदलना है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वे सामूहिक नेतृत्व के माध्यम से काम करना चाहते हैं। यह पार्टी और पार्टी नेताओं, दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। कुछ लोग नए बनाम पुराने सदस्यों के इर्द-गिर्द जो नैरेटिव बना रहे हैं, वो उसे बंद करना चाहते हैं। उन्होंने एक पार्टी हैं, एक इकाई पर जोर देते हुए कहा कि सभी को मिलकर काम करने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि आंदोलन उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा होगा। मौजूदा सरकार द्वारा कई जनविरोधी नीतियां लागू की जा रही हैं। भाजपा उनको जोरशोर से उठाएगी। लोगों के साथ खड़े होने के लिए मजबूत आंदोलन खड़ा करेगी। हर आंदोलन को वे आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगे। जब जनता परेशान हो रही हो, तो भाजपा मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती।

एन. रामचंदर राव ने एकता, जमीनी स्तर पर लामबंदी और संगठनात्मक ताकत पर आधारित एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हम एक पार्टी हैं, एक मिशन है, 2028 में भाजपा को सत्ता में लाना बूथ स्तर से शुरू होता है। स्थानीय निकाय चुनाव हमारे सामने हैं। पहली बार, भाजपा इतने बड़े पैमाने पर चुनाव लड़ेगी। पंचायत स्तर से लेकर संसद तक। वार्ड सदस्यों से लेकर जेपीटीसी तक, नगर परिषदों से लेकर निगमों तक, यह एक बड़ा अवसर और एक बड़ी चुनौती दोनों है।

उल्लेखनीय है कि एन. रामचंद्र राव 1970 और 80 के दशक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के साथ अपने छात्र दिनों से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं। दशकों से, उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सचिव, राज्य कानूनी प्रकोष्ठ के संयोजक, राष्ट्रीय कानूनी प्रकोष्ठ के सदस्य, महासचिव और अविभाजित आंध्र प्रदेश और बाद में तेलंगाना के लिए पार्टी प्रवक्ता के रूप में कार्य किया है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / उदय कुमार सिंह