वन नेशन-वन इलेक्शन की संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। वन नेशन-वन इलेक्शन की संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं पाली (राजस्थान) से सांसद पीपी चौधरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
सांसद चौधरी ने इस शिष्टाचार भेंट में प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’’ (वन नेशन-वन इलेक्शन) जेपीसी द्वारा ली गई बैठकों की संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी की पारंपरिक लघु चित्रकला की एक विशेष तस्वीर भेंट की। इस तस्वीर को मां चामुण्डा सेल्फ ग्रुप द्वारा बनाया गया, जोकि आदिवासी भील समाज की महिलाओं का समूह है।
प्रधानमंत्री मोदी से हुई भेंट की तस्वीर को सांसद चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर साझा करते हुए इसे भावुक क्षण बताया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के वैश्विक कद को बढ़ाया है और सभी क्षेत्रों में विकास को नई गति दी है। हमेशा की तरह, आपने गर्मजोशी एवं स्नेह दिखाया और राष्ट्रसेवा का अमूल्य मार्गदर्शन दिया। प्रधानमंत्री जी से मिलकर हृदय भावुक हुआ। आपके उदात्त सानिध्य में विकसित भारत निर्माण के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका हृदय की गहराईयों से आभार।’
चौधरी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इससे पहले सांसद चौधरी राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मु के आमंत्रण पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित अल्पाहार कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्थान एवं एनडीए से जुड़े कई अन्य सांसद भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी