(अपडेट) असम के ग्वालपारा में बेदखली अभियान के दौरान एक की मौत, 14 पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल
-झड़प में पांच अन्य व्यक्ति घायल,बेदखली अभियान के बीच पैकन में गुस्साई भीड़ ने स्कूल की इमारत में लगाई आगग्वालपाड़ा (असम), 17 जुलाई (हि.स.)। असम सरकार के गत 12 जुलाई से राज्य में शुरू किए गए बेदखली अभियान(अवैध कब्जेदारों)को हटाने के क्रम में आज ग्वालपाड़ा ज़िले के पैकन आरक्षित वन क्षेत्र के बेतबारी विद्यापाड़ा क्षेत्र में हुई हिंसक स्थिति के दौरान पुलिस की हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई पुलिस कर्मी और पांच अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बेदखली अभियान की कार्रवाई में बाधा डालने के दौरान भीड़ हिंसक हो गयी, जिससे पुलिस को बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करनेके लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसमें 5 लोग हो गए जबकि के उपद्रवियों के हमले में 14 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। सामान्य तौर पर अन्य कई व्यक्ति घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इससे इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है, क्योंकि बेदखल किए गए निवासियों के एक वर्ग ने राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की है और क्षेत्र खाली करने से इनकार कर दिया है, जिससे पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति विस्फोटक हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह, जब प्रदर्शनकारियों ने खुदाई करने वाली मशीनों (जेसीबी) जाने वाली प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया, तो संघर्ष अपने चरम पर पहुंच गया, जिससे मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ गतिरोध पैदा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाठी, डंडों और अन्य नुकीली वस्तुओं से लैस प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर पथराव और मारपीट करने के साथ हिंसक हमला किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थिति को बेकाबू होते देख भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना में पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के घायल होने के साथ ही मौके पर मौजूद एक पत्रकार भी कथित तौर पर पत्थर लगने से घायल हो गया।
इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारे पुलिस बल पर हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा।
उन्होंने कहा कि एक अलग लेकिन संबंधित घटना में, स्थानीय लोगों द्वारा बेदखली क्षेत्र स्थित एक बंद पड़े सरकारी स्कूल, विद्यापारा एमई स्कूल में आग लगाने का कथित प्रयास किया। यह तो गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड के समय पर हस्तक्षेप के बाद आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। घटना के बाद, पुलिस ने आगजनी के प्रयास में शामिल होने के संदेह में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रशासन ने आगे की स्थिति को रोकने के लिए क्षेत्र में निगरानी और सुरक्षा उपाय तेज़ कर दिए हैं।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

