डॉ. आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को मप्र के महू में जन्मस्थली स्मारक पर होंगे विशाल समागम

 | 
डॉ. आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को मप्र के महू में जन्मस्थली स्मारक पर होंगे विशाल समागम


डॉ. आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को मप्र के महू में जन्मस्थली स्मारक पर होंगे विशाल समागम


- जयंती उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की मेहमानों की तरह की जाएगी आवभगत, आवास-भोजन के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्थाइंदौर, 29 मार्च (हि.स.)। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जयंती उत्सव 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्ण आस्था के साथ मप्र के इंदौर जिले के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में मनाया जाएगा। इस दौरान विशाल समागम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन डॉ. आंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक पर बाबा साहब को समर्पित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयंती उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की मेहमानों की तरह राज्य शासन द्वारा आवभगत की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए आवास, भोजन, शीतल पेयजल आदि की विशेष व्यवस्था की जाएगी। जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक पर विशेष साज-सज्जा की जाएगी। फूलों और विद्युत रोशनी से सजावट होगी।

यह बात कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को डॉ. आंबेडकर नगर (महू) पहुंच कर जयंती उत्सव की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने महू में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अंतिम रूप दिया। कलेक्टर ने आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जन्मस्थली पर बने स्मारक का अवलोकन भी किया और वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं को भी देखा। साथ ही कलेक्टर स्वर्ग मंदिर महाविद्यालय परिसर भी पहुंचे। यहां की व्यवस्थाएं भी उन्होंने देखी। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी, एसडीएम राकेश परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूरी की जाए। इस अवसर पर बताया गया कि जयंती उत्सव में 14 अप्रैल को प्रभात फेरी आंबेडकर संस्थान द्वारा निकाली जायेगी जो महू के क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। आगामी 13 अप्रैल 2025 को रात्रि में अम्बेडकर जन्मस्थली पर संस्थान द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा।

आंबेडकर जयंती उत्सव समारोह में अन्य प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से श्रद्वालु आयेंगे। श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला 12 अप्रैल की शाम से शुरू हो जाएगा। श्रद्वालुओं के भोजन की व्यवस्था स्वर्ग मंदिर परिसर में की जायेगी। यह व्यवस्था 12 अप्रैल की शाम से प्रारंभ हो जायेगी। उक्त भोजन व्यवस्था 14 अप्रैल की शाम तक जारी रहेगी। भंतों के भोजन की व्यवस्था माहेश्वरी स्कूल में की जाएगी तथा उनके रुकने की व्यवस्था भी माहेश्वरी स्कूल में रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं की पेयजल व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का निर्माण किया जायेगा।

आंबेडकर जयंती के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए धर्मशालाओं, कैन्ट बोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कैन्ट बोर्ड कन्या स्कूल में श्रद्धालुओं को रुकने की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा तीन विशाल डोम भी ठहरने के लिए बनाए जाएंगे।

कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए कार्यक्रम स्थलों को सात सेक्टर में विभाजित किया गया है। यह सेक्टर महेश्वरी स्कूल महू, डॉ.आंबेडकर जन्म स्थली, कैन्ट प्राइमरी स्कूल, स्वर्ग मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन से सात रास्ता, कैन्ट बोर्ड कन्या विद्यालय तथा उत्कृष्ट विद्यालय महू में बनाये जाएंगे। उक्त सात सेक्टरो में दल का गठन कर सभी विभागों के व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। उक्त सात सेक्टरों पर मराठी भाषी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जायेगी, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए तीन स्थानों पर कन्ट्रोल रूम बनाए जाएंगे। यह कंट्रोल रूम तहसील परिसर महू, आंबेडकर जन्म स्थली स्मारक तथा स्वर्ग मंदिर परिसर में रहेंगे।

महू में समारोह के दौरान 6 स्थान पर आकस्मिक चिकित्सा की विशेष व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों का दल गठन कर ड्यूटी लगाई जायेगी। कार्यक्रम में साफ-सफाई हेतु इन्दौर नगर निगम एवं स्थानीय निकाय से सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाई जायेगी। समारोह के दौरान अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर